देश/विदेश

कनाडा से रिश्ते टूट की कगार पर, भारत ने अपने राजनय‍िकों को वापस बुलाया

खाल‍िस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर को लेकर कनाडा की बेतुकी बयानबाजी पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. भारत सरकार ने कनाडा से अपने राजनय‍िकों को वापस बुला ल‍िया है, ज‍िन पर ट्रूडो सरकार ने गंभीर और आरोप लगाए थे. इससे पहले कनाडा ने भारत सरकार को पत्र लिखकर आपत्‍त‍िजनक टिप्‍पण‍ियां की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए भारत ने कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब क‍िया था.

कनाडा के उच्चायुक्त को समन किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी क‍िया. कहा, कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज शाम सचिव तलब किया गया था. उन्हें बताया गया कि कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों और अधिकारियों को आधारहीन बातों पर निशाना बनाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. उन्‍हें बताया गया क‍ि उग्रवाद और हिंसा के माहौल में ट्रूडो सरकार के कार्यों ने उनकी सुरक्षा को खतरे में डाल दिया. हमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत महसूस हुई. हमें लगता है क‍ि कनाडा की मौजूदा सरकार उन्‍हें सुरक्षा नहीं दे सकती. इसलिए, भारत सरकार ने उच्चायुक्त और उन सभी राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है, ज‍िस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा क‍ि हमने कनाडा के उच्‍चायुक्‍त को यह भी बताया कि भारत के खिलाफ उग्रवाद, हिंसा और अलगाववाद के लिए ट्रूडो सरकार के समर्थन के जवाब में भारत आगे कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!