अजब गजब

₹70 वाले शेयर पर 55 रुपये मुनाफा, 9 सितंबर को खुलने वाले इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में काटा गदर

हाइलाइट्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आइ्रपीओ का साइज ₹6,560.00 करोड़ रुपये है.बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के एक लॉट में 214 शेयर होंगे.ग्रे मार्केट में आईपीओ के शेयर 80 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. बजाज ग्रुप की कंपनी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. अगले सप्ताह खुलने जा रहे बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने ₹6,560 करोड़ के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड ₹66-₹70 प्रति शेयर तय किया है. बजाज का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुलेगा, जबकि उसमें 11 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है और शेयर 55 रुपये यानी करीब 80 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का यह IPO भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के तहत आया है, जिसमें यह प्रावधान है कि “अपर लेयर एनबीएफसी” की सूची में शामिल होने के तीन साल के भीतर मार्केट में लिस्ट होना अनिवार्य है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए यह डेडलाइन सितंबर 2025 में खत्म होनी थी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस से पहले शेयर बाजार में बजाज समूह की 2 दो कंपनियां, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व सूचीबद्ध है.

ये भी पढ़ें- लगता है गज़ब ढाएगा नट-बोल्ट वाला IPO, तभी तो 21 गुना लोग पैसा लेकर लाइन में खड़े, GMP भी बढ़िया

IPO की डिटेल्स
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आइ्रपीओ का साइज ₹6,560.00 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के तहत 3,560.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 42,85,71,429 शेयरों की बिक्री होगी. नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटस बेस बढ़ाने में करेगी.

कम से कम लगाने होंगे 14980 रुपये
कंपनी ने बताया है कि आईपीओ में उसके शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रुपये का होगा. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के एक लॉट में 214 शेयर होंगे. इसका मतलब हुआ कि बजाज के इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है. खुदरा निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट या 1 लाख 94 हजार 740 रुपये का निवेश कर पाएंगे.

मुख्‍य बातें

  • IPO ओपनिंग डेट : 9-11 सितंबर
  • शेयरों का अलॉटमेंट: 12 सितंबर
  • लिस्टिंग डेट: 16 सितंबर (BSE और NSE)
  • इश्यू रजिस्ट्रार: केफिन टेक
  • कस्‍टमर : मार्च 2024 तक 3,08,693 एक्टिव कस्टमर.
  • शुद्ध मुनाफा : चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में  ₹482.61 करोड़.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Stock market


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!