ग्राम पंचायत धौरी में अगस्त माह का राशन का नहीं ह़ुआ वितरण: विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कलेक्टर को लिखा पत्र

छतरपुर। जिले में खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायतों में चल रही राशन की दुकानों पर मशीन खराब बताकर सेल्समैनों के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर की जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धौरी का प्रकाश में आया है। इस संबंध में छतरपुर के सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने 30 अगस्त को एक पत्र छतरपुर कलेक्टर को लिखा है। जिसमें उन्होंने अगस्त माह का गेंहू चावल वितरित कराने के लिए आग्रह किया है। गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में राशन की दुकानों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। बीते रोज कलेक्टर बंगले के सामने एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने जाम लगाकर राशन वितरण की मांग की थी और कलेक्टर बंगले से जिला प्रशासन को चेताया था। मौके पर छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम हटाया था। परंतु लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में राशन व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और सेल्समैनों के द्वारा मनमानी की जा रही है। जिले के खाद्य अधिकारी बीके सिंह और उनका अमला ग्रामीण क्षेत्रों में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण राशन वितरण करने वालों के हौसले बुलंद हैं गा्राम धौरी के ग्रामवासियों ने जो आवेदन दिया है उसमें उपेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, फूलसिंह के अलावा कई ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की है। अब देखना है कि राशन विक्रेता के ऊपर क्या कार्यवाही होगी।