मध्यप्रदेश

Holiday declared in schools of the district after orange alert | ऑरेंज अलर्ट के बाद जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित: स्ट्राग सिस्टम के कारण गंधवानी, कुक्षी और बाग जैसे इलाकों में 4-5 इंच तक बारिश – Dhar News


साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी के कारण जिले में बारिश हो रही हैं, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों की श्रेणी में धार को भी रखा है। इधर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है। सहायक संचालक इंदौर ने धार के शास

.

हालांकि आदेश मंगलवार सुबह स्कूल प्रबंधकों तक पहुंचा। जिसके कारण समय पर कई लोगों को अवकाश के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं तेज बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई हैं, सरदारपुर, कुक्षी, बाग व डही व गंधवानी जैसे क्षेत्रों में एक दिन में ही चार से पांच इंच तक बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गंधवानी क्षेत्र में 6 इंच दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार बंगाल की खाडी में लो प्रेशर एरिया यानी निम्‍न दाब का क्षेत्र एक्टिव हो रहा हैं, इसका असर अगले दो से तीन दिनों तक देखने को मिलेगा। मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा बना हुआ हैं, एक दिन पूर्व हुई तेज बारिश के बाद दिन के तापमान में ढाई डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस समय हो रही बारिश फसलों को फायदा पहुंचाएगी, गत दिनों बारिश नहीं होने से फसलों में इल्लियां लग गई थी, अब बारिश के आगमन से इल्लियां झड जाएगी। जिससे पैदावार अधिक होने की संभावना बनी रहेगी। बारिश होने से अब तालाबों व डेम में भी पानी का जल स्तर धीरे-धीरे बढने लगा है।

पिछले साल से अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में जमकर मेघा बरसे है। औसत रुप से जिले में ढाई इंच बारिश हो चुकी है। गत वर्ष की तुलना में इस साल अभी तक बारिश अधिक हुई है। पिछले साल शहर में जून से लेकर 3 सितंबर सुबह तक 370 मिमी यानी 15 इंच बारिश हुई थी, इस साल 686 मिमी यानी 27 इंच बारिश हो चुकी है।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में सभी क्षेत्रों बारिश हुई हैं। धार शहर में 27 इंच, तिरला में 20 इंच, पीथमपुर में 30 इंच, नालछा में 28 इंच, बदनावर में 23 इंच, सरदारपुर में 30 इंच, कुक्षी में 30 इंच, बाग में 35 इंच, निसरपुर में 25 इंच, डही में 20 इंच, मनावर में 27 इंच, उमरबन में 26 इंच, गंधवानी में 33 इंच, धरमपुरी में 29 इंच बारिश हो चुकी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!