जानलेवा साबित हो रही कॉक्स डिस्टलरी: कांग्रेस पार्टी ने तहसीलदार सुनीता साहनी को सौपा ज्ञापन

छतरपुर। जिले के नौगांव शहर से सटे शिकारपुरा गांव में स्थित शराब फैक्ट्री कॉक्स डिस्टलरी में बन रही शराब देश के कई हिस्सों में सप्लाई हो रही है। इस शराब फैक्ट्री से भले ही फैक्ट्री के मालिक को करोड़ों रूपए का फायदा हो रहा हो लेकिन स्थानीय स्तर पर यह फैक्ट्री लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। फैक्ट्री के आसपास के लगभग 10 गांव इस फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले पानी और प्रदूषण से जूझ रहे हैं। यहां 5 किमी का पूरा दायरा जहरीला हो चुका है। स्थानीय स्तर पर लोगों को मामूली रोजगार उपलब्ध कराकर फैक्ट्री संचालक इस मामले को दबाए रहते हैं लेकिन अब इसको लेकर विरोध के स्वर खड़े हो रहे हैं। बुधवार को नौगांव नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अजय दौलत तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए फैक्ट्री के प्रदूषण की जांच कराने एवं इस पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषित पानी और गंदी गैस पूरे वातावरण को दूषित कर रही है। यह जहरीला पानी फैक्ट्री के बाहर खुले में छोड़ा जा रहा है जिससे आसपास के जलस्त्रोत प्रभावित हो रहे हैं। पानी को बारिश के समय एक नदी में प्रवाहित किया जा रहा है जिस पर 10 से 12 चेकडेम बने हैं जिस कारण यह पानी क्षेत्र में ही स्टोर हो रहा है। पानी के जमीन में जाने के कारण आसपास के कई जलस्त्रोतों में लाल रंग हो गया है, पानी का स्वाद और इसकी गुणवत्ता दोनों बदल चुके हैं। कई लोग यहां बीमारियों से जूझ रहे हैं, पशुओं और पक्षियों की मौतें हो रही हैं। इस जहरीले प्रदूषण से शिकारपुरा, धौर्रा, चंद्रपुरा, गंज, घिसल्ली, रावतपुरा, गर्रोली जैसे गांव परेशान हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि जल्द ही फैक्ट्री के प्रदूषण की जांच कर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस एक विशाल आंदोलन करेगी।