Russia-Ukraine War: ट्रंप झूठ नहीं बोल रहे, जंग में यूक्रेन को पटक रहा रूस, 3 गांवों पर फिर से पुतिन का कब्जा

Last Updated:
Russia Ukraine War News: रूस ने यूक्रेन के तीन गांवों पर कब्जा कर लिया है, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस पर और प्रतिबंध लगाने की मांग की है. हमलों में 14 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमलों में किसी तरह की कमी नहीं आई है. (रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
- रूस ने यूक्रेन के तीन गांवों पर कब्जा किया.
- हमलों में 14 लोगों की मौत, दर्जनों घायल.
- ज़ेलेंस्की ने रूस पर और प्रतिबंध लगाने की मांग की.
मॉस्को. रूस ने शनिवार को कहा कि उसकी सेना ने यूक्रेन द्वारा कब्जाए तीन गांवों को वापस ले लिया है, जो कि कीव के लिए एक और झटका है क्योंकि शांति वार्ता की संभावना बढ़ती दिख रही है. अमेरिका और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच संघर्ष विराम को लेकर होने वाली बातचीत से कुछ दिन पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की मांग की क्योंकि रूसी सैनिकों का हमला रात भर जारी रहा, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.
मंत्रालय के अनुसार, रूसी बलों ने डोब्रोपिलिया पर बैलिस्टिक मिसाइलों, कई रॉकेटों और ड्रोन से हमला किया, जिससे आठ बहुमंजिला इमारतों और 30 वाहनों को नुकसान पहुंचा. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच बच्चे शामिल थे, और 30 अन्य घायल हो गए. मंत्रालय ने यह भी बताया कि खारकिव क्षेत्र में एक अलग ड्रोन हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए.
यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने फेसबुक पर कहा, “ऐसे हमले दिखाते हैं कि रूस का मकसद नहीं बदला है. इसलिए, जीवन की रक्षा करने, हमारे एयर डिफेंस को मजबूत करने और रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना महत्वपूर्ण है. जो कुछ भी पुतिन को युद्ध को फंडिंग करने में मदद करता है, उसे ध्वस्त होना चाहिए.”
रात भर के हवाई हमले तब हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की धमकी दी, लेकिन कहा कि तीन साल लंबे युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में मॉस्को के साथ काम करना कीव की तुलना में “आसान” हो सकता है. ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम सोशल मीडिया चैनल पर लिखा, “ऐसे हमले दिखाते हैं कि रूस का लक्ष्य नहीं है. इसलिए, लोगों की जान बचाना, हमें मजबूत करना और रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना बहुत जरूरी है.”
वॉशिंगटन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच पिछले हफ्ते ओवल ऑफिस में हुए सार्वजनिक विवाद के बाद महत्वपूर्ण अमेरिकी सैन्य सहायता और सैटेलाइट इमेजरी और इंटेलिजेंस साझा करने की सुविधा को निलंबित कर दिया है. यूक्रेन ने पिछले अगस्त में सीमा पार हमले के बाद कुर्स्क क्षेत्र में लगभग 400 वर्ग किलोमीटर (150 वर्ग मील) क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए रखा है और ज़ेलेंस्की इसे शांति वार्ता में एक संभावित सौदेबाजी के रूप में देखते हैं. लेकिन कुर्स्क में यूक्रेन के सैनिकों की स्थिति हाल के हफ्तों में खराब हो गई है क्योंकि रूस की सेना आगे बढ़ रही है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को तीन और गांवों: विक्टोरोव्का, निकोलायेव्का और स्टाराया सोरोचिना पर कब्जा करने की घोषणा की.
March 08, 2025, 20:11 IST
Source link