अजब गजब
चित्रकूट का युवक बना भू-वैज्ञानिक, परिवार में है जश्न का माहौल

धनंजय ने बताया कि प्रयागराज से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई करने के बाद शेष डिग्री मुंबई में रहकर पास की. वहीं मुंबई में ही रहकर 15 से 17 घंट तक पढ़ाई कर भू-वैज्ञानिक बनने की तैयारी शुरू कर दी थी. केंद्रीय खान मंत्रालय में जूयोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया में भू- वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है. पूरे देश में 48वीं रैंक हासिल हासिल करने में सफलता मिली.
Source link