Chhatarpur Nafees Nat Reward Of 10 Thousand Rupees Arrested In Robbery Case Police Caught All Eight Accused – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले का मुख्य और 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी नफीस नट को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर लूट का मामला दर्ज था। आरोपी पर दुष्कर्म, अपहरण, लूट जुआ, अवैध हथियार और अवैध शराब जैसे छह अपराध पहले से दर्ज थे। लूट के मामले में अब तक सभी आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे पुलिस ने नकद राशि, दो एंड्राइड मोबाइल फोन सहित 16 लाख रुपये से अधिक संपत्ति, अवैध हथियार देशी कट्टा, प्रयुक्त पल्सर बाइकृ रामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में पान मसाला के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ लूट हुई थी, जिसकी जानकारी लगाने पर कोतवाली पुलिस और टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए।मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मामले की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में IPC की धाराओं के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पहचाना और किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच करते हुए शहर के चौराहा, सार्वजनिक स्थल, दुकानों अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, सीसीटीवी फुटेज व सक्रिय मुखबिर तंत्र से एकत्रित सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से संबंधित विभिन्न स्थानों में दबी दी गई, जिसमें लूट की घटना करने वाले सात आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिनमें…
1. अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर
2. रोशन मंसूरी पिता स्व पीर मोहम्मद
3. सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी
4. चांदनी (सोनू उर्फ चांद मोहम्मद की बहन )
5. आसिफ (रोशन मंसूरी का भाई )
6. मोहम्मद शकील पिता सफी मोहम्मद
7. शहजाद उर्फ चंगू पिता शेख नाथू
इनमें आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी से 3,50,000 रुपये, रोशन मंसूरी के पास से 4,00,000 रुपये एवं चांद मोहम्मद के पास से 2,75000 हज़ार रुपये, मोहम्मद शकील पिता सभी मोहम्मद खनिया मोहल्ला छतरपुर के पास से ₹1,00,000 नकद एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, आसिफ पिता पीर मोहम्मद के पास से 1,20,000 रुपये नकद, शहजाद उर्फ चंगू के पास से ₹50,000 नकद, चांदनी के पास से 45,500 नकद बरामद किए गए थे।
एक था फरार, वह भी गिरफ्तार
इस मामले में लूट की घटना का मुख्य आरोपी नफीस नट जो फरार था। जो लूट के दौरान मोटर साइकिल में बैठा चौथा आरोपी था, को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2,50,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार 12 बोर देसी कट्टा जब्त किया गया, एवं उक्त लूट किए गए रुपयों से दो एंड्राइड मोबाइल भी खरीदे गए थे, बरामद किए हैं।
आठ आरोपियों से 15 लाख 90 हजार पांच सौ बरामद
उक्त आठ आरोपियों से 15 लाख 90 हज़ार पांच सौ रुपये, लूट किए गए रुपयों से खरीदे गए दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी नफीस द्वारा यह भी बताया गया कि घटना के दौरान सूचना के आदान-प्रदान कर सहयोग करने हेतु अन्य व्यक्ति को 1,20,000 रुपये नकद दिए थे गए थे। आरोपी नफीस पर दुष्कर्म, अपहरण, लूट जुआ, अवैध हथियार, अवैध शराब जैसे छह अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
इनकी रही मुख्य भूमिका
लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी हुई राशि बरामद करने में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक राहुल तिवारी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, उप निरीक्षक मनोज गोयल, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, अरविंद कुशवाहा, पवन तिवारी, पवन वाल्मीकि, प्रहलाद, आरक्षक कपीन्द्र, आशीष खरे एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Source link