35-year-old laborer dies after falling from university roof, police start investigation | विश्वविद्यालय की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल के गिरा मजदूर, मौत: काम करते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक कारीगर की सोमवार रात निर्माणाधीन महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छत से गिरने से मौत हो गई। वह रात में पुट्टी का काम कर रहा था। तभी उसका पैर फिसला और दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरकर घटना स्थल पर ही मौत
.
घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। मंगलवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। मामले की जांच पड़ताल में थाना पुलिस जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बबलू पिता कुमकुम नागवंशी उम्र 35 बर्ष निवासी शाहपुर जिला सागर का रहने वाला है। जो गौरैया रोड में निर्माणाधीन महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छत में पुट्टी का काम कर रहा था। तभी सोमवार रात 2 बजे उसका पैर फिसला और वह दो मंजिला बिल्डिंग से जमीन पर जा गिरा। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी सुबह 6 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करते हुए बॉडी को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बलराम नागवंशी ने बताया कि हमारे चाचा गुरैया रोड पर विश्वविद्यालय की बिल्डिंग में काम करने के लिए कुछ दिन पहले घर से आए थे। कुल सचिव यशवंत पटेल ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं संबंधित ठेकेदार से बात करता हूं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि एक व्यक्ति की बिल्डिंग में काम करते समय मौत हुई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Source link