Kota News: गाड़ी के आगे कट मारा तो हिस्ट्रीशीटर ने 21 साल के युवक को उतार दिया मौत के घाट, सन्न रह गया कोटा

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा एक बार फिर से एक युवक की क्रूरतापूर्वक की गई हत्या की वारदात से हिल उठा. युवक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. यह रंजिश गाड़ी के आगे कट लगाने को लेकर हुई बताई जा रही है. युवक को एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने बुरी तरह से चाकू से गोद दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
डीएसपी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि हत्या की यह वारदात रविवार को देर रात भीमगंज मंडी थाना इलाके में हुई. वहां खेड़ली फाटक बालाजी टाउन निवासी 21 साल के निखिल अग्रवाल को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हिस्ट्रीशीटर और उनका साले सहित तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज कर लिया गया है.
देर रात लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया था
शर्मा ने बताया कि निखिल को देर रात लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया था. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले गाड़ी को कट लगाने को लेकर निखिल की कुछ अन्य युवकों से कहासुनी हो गई थी.
दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए
इसके बाद उन युवकों ने बदला लेने की नीयत से रविवार रात को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के समय निखिल के दोस्तों ने बीच बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन वे उसे बचा नहीं सके. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें दी गई थी लेकिन वे वहां नहीं मिले.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:05 IST
Source link