Thousands of devotees took a dip in the Narmada river on Pola Amavasya | पोला अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी: किया दानधर्म, घाट पर तैनात होमगार्ड के जवान – Harda News

पोला व सोमवती अमावस्या पर सोमवार को जिले के हंडिया, छीपानेर, गोयत, लछौरा सहित अन्य नर्मदा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद गरीबों को दानपुण्य कर भगवान रिद्धनाथ व सिद्धनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
.
तवा डैम से पानी छोड़ने से हंडिया में भी नर्मदा में काफी पानी बढ़ गया है। इससे हादसे की आशंका के चलते पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। नर्मदा के जल में बैरिकेड्स लगाकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है। होमगार्ड एवं पुलिस के जवान नावों के माध्यम से स्थिति पर नजर बनाए है। वहीं पटवारी एवं पुलिस के जवान भी घाटों पर मौजूद है।
ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ स्नान पूजा का क्रम दोपहर बाद तक जारी रहेगा। ।श्रद्धालुओं ने मंदिर, आश्रम, धर्मशाला सहित अन्य स्थानों पर रात गुजरने के बाद अलसुबह ब्रह्म मुहूर्त से स्नान पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया था। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
Source link