Car Collides With Tree On Badnagar Lohana Road In Ujjain Couple Injured And One Year Old Son Dies – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन जिले के बड़नगर-लोहाना मार्ग पर एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में महाराणा प्रताप चौक में रहने वाला कार सवार परिवार के एक साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी और अन्य बच्चे भी घायल हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक निवासी चिन्मय शाह पत्नी शिल्पा, दो बच्चों वैदिक (6) और एक साल के वात्सल्य के साथ मारूति सियाज कार (एमपी-09 सीआर 1222) में इंदौर से घर लौट रहे थे। इस दौरान बड़नगर से करीब एक किमी दूर लोहाना रोड पर गुर्जर ढाबे के पास उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पति-पत्नी और उनका बेटा वैदिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वात्सल्य की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर अवस्था में शाह दंपति का इलाज इंदौर के चिकित्सालय में चल रहा है। बालक वैदिक की हालत ठीक बताई जा रही है। हादसा गुरुवार रात को 12 बजे के बाद होना बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link