अजब गजब

सेना से रिटायर होकर फौजी बन गया किसान, खेतों में की इस फसल की बुआई, हो रही बंपर कमाई

बागपत: आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद लोग आराम चाहते हैं. इस ऐज में प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत शायद ही कोई करना चाहता है, लेकिन यूपी के बागपत जिले के रहने वाले तेजवीर सिंह चौहान की कहानी थोड़ी अलग है. सेना से रिटायरमेंट के बाद किसान बनकर तेजवीर सिंह चौहान ने बागवानी की खेती शुरू की और केले की खेती कर अन्य फसलों से दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं.

शौक-शौक में खेती करना किसान को इतना फलदाई साबित हुआ कि उसकी आमदनी अन्य फसलों से दोगुनी हो गई. केले की खेती कर रहा किसान आजकल चर्चाओं में बना हुआ है.

सेना के रिटायरमेंट जवान ने बताया
सेना के रिटायरमेंट जवान तेजवीर सिंह का बागपत में गौरीपुर गांव में घर है. वह अपने घर के समीप दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे अपने खेत में खेती कर अलग पहचान बना चुके हैं. तेजवीर सिंह चौहान 20 साल की उम्र सेना में सेवा देने के बाद अपने गांव पहुंचे और अपना शौक पूरा करने के लिए खेती करने लगे. उन्होंने सबसे पहले 2 साल पूर्व खेती शुरू की और केले की खेती शुरू की. आज वह दूसरे किसानों से अधिक फसल की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं.

प्राकृतिक रूप से कर रहे केला की खेती
तेजवीर सिंह केले की खेती इतने अनोखे ढंग से करते हैं कि दूर-दूर से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक तरीके से हो रही केले की खेती को लोग देखने के लिए आते हैं. केले की खेती में कोई भी केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

किसान का कहना है कि अन्य फसलों में समय के साथ-साथ अधिक खर्च होता है, लेकिन केले के बाग को लगाने में कम खर्चे में अधिक आमदनी मिलती है. पानी का खर्च कम होता है. दिल्ली की नरेला मंडी, हरियाणा की पानीपत मंडी व बागपत की मंडी में केले की अच्छी बिक्री हो जाती है. कुछ व्यापारी तो उनके बाग में ही केले लेने पहुंच जाते हैं.

यूट्यूब से मिली खेती करने की जानकारी
तेजवीर सिंह चौहान बताते हैं कि यूट्यूब पर खेती करने का तरीका सीख रहे थे. तभी क्षेत्र में भूजल को देखते हुए उन्होंने कम पानी खर्च में अधिक आमदनी देने वाली खेती करने की सोची और आज के समय में वह केले की खेती कर रहे हैं, जिसमें कम पानी खर्च आता है और आमदनी अच्छी हो जाती है. पके केले का रेट 40 से 50 रुपए दर्जन मिलता है और कच्चे केले का रेट 20 से 25 रुपए आसानी से मिल जाता है.

Tags: Agriculture, Baghpat news, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!