महाराष्ट्र चुनाव: महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, मुंबई में 20 जगहों पर लड़ेगी शिवसेना उद्धव गुट

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं. इस बीच महाविकास अघाड़ी ने मुंबई क्षेत्र की सीटों का बंटवारा कर लिया है. मुंबई में विधानसभा की कुल 36 सीटें हैं. इसमें से उद्धव बाला साहेब शिवसेना 18 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं गठबंधन के तहत कांग्रेस 12 से 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शरद पवार की एनसीपी यहां की तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
महाविकास आघाड़ी के नेताओं के मुताबिक 36 सीट में से 32 सीटों पर लगभग बात बन चुकी है. 1 या 2 सीट पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. फिलहाल उद्धव बाला साहेब शिवसेना के पास मुंबई में छह सीटें हैं. मुंबई में कांग्रेस के चार विधायक हैं. राज्य में नवंबर महीने में चुनाव होने हैं. यहां विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.
बीते 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना एकजुट थी और वह भाजपा के साथ एनडीए का हिस्सा थी. लेकिन, मुख्यमंत्री पद को लेकर यह गठबंधन टूट गया था. फिर शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाई. फिर शिवसेना दोफाड़ हो गई. एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर कब्जा कर लिया. वह भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना लिए.
2024 का चुनाव 2019 की तुलना में बिल्कुल अलग है. राज्य की दो प्रमुख पार्टियां शिवसेना और एनसीपी दोफाड़ हो चुकी है. महाविकास अघाड़ी में एनसीपी शरद गुट और शिवसेना ठाकरे गुट के साथ कांग्रेस हिस्सेदार है.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 20:35 IST
Source link