मध्यप्रदेश
A young man died after drowning in a water tank | पानी के टैंक में डूबने से युवक की मौत: जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया; जांच में जुटी पुलिस – Neemuch News

नीमच। रविवार को शहर के बघाना थाना क्षेत्र के गांव झांझरवाड़ा में नहाने गए युवक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक रोहित पिता केलाश उम्र 18 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम धुवाला जिला भीलवाड़ा का रहने वाला था। वर्तमान में युवक नीमच के एक व्यापारी
.
बताया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए जब टैंक में उतर था। इसी दौरान वह टैंक में गिर गया और उसकी डूब गया। युवक को वहां मौजूद परिजन और लोगो ने बाहर निकाला। तत्काल उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का रविवार शाम को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।
Source link