दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 80 साल का रिकॉर्ड, 47 डिग्री के पार हुआ तापमान, जानें-NCR का हाल

दिल्ली का मौसम
नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में आसमान से ‘आग’ बरस रही है। चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में शुक्रवार को गर्मी ने 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे यह देश का सबसे गर्म स्थान बन गया। मौसम विभाग के अनुसार, मई के महीने में दिल्ली के सफदरजंग में वर्ष 1944 में अब तक का सबसे अधिक तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान
दिल्ली के आठ जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया, जिनमें पालम (45.1), रिज (45.0), आयानगर (46.2), जाफरपुर (45.9), मुंगेशपुर (46.5), एनसीएमआरडब्ल्यूएफ-नोएडा (45.2), पीतमपुरा (45.8) और पूसा (45.9) शामिल है। दिल्ली में आज भी भीषण गर्मी का सितम जारी है। धूप में बाहर निकलने पर चेहरे को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है।
21 मई तक लू चलने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 21 मई तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है।