मध्यप्रदेश
Paryushan festival begins in Shwetambar Jain temples | श्वेतांबर जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व का शुभारंभ: तप, त्याग, संयम की साधना के साथ भगवान जिनेन्द्र की करेंगे आराधना – Bhopal News

भोपाल श्वेतांबर जैन मंदिरों में आत्म शुद्धि के महापर्व पर्यूषण का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान मंदिरों में भगवान का अभिषेक विशेष पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान हो रहे हैं। जैन अनुयायी इन दोनों तप त्याग, संयम की साधना के साथ भगवान जिनेन्द्र की आराधना में
.
भक्ति भावना एवं विशेष कार्यक्रम
अहो ब्रह्मचर्य का अनूठा आयोजन हुआ श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर तुलसी नगर में किया गया। विद्वानों द्वारा आज के प्रवचन में पर्यूषण के दिनों मे किए जाने वाले श्रावक के प्रतिदिन के पांच कर्तव्यों के बारे में बताया गया। जिसमें देव पूजा ,गुरु वंदन ,स्वाध्याय, संयम तप को विस्तार से समझाया गया।
Source link