छतरपुर पुलिस ने लौटाए ऑनलाइन ठगे पैसे: हैकर्स ने दो लोगों से की ठगी, बैंक अकाउंट से उड़ाए 1 लाख 56 हजार रुपए, साइबर सेल ने लौटाए

छतरपुर में साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के मामले में पीड़ितों को रुपये लौटाने में सफलता हासिल की है। यहां ठगी गई यह रकम साइबर सेल टीम की तत्परता से वापस पीड़ित के खाते में आ गई। DSP शशांका जैन ने बताया कि क्षेत्र में दो लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी की उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए उनकी रकम लौटा दी है।
पहला मामला: 96 हजार की ठगी
चंदला थाना क्षेत्र निवासी आवेदक गंभीर सिंह के साथ साइबर ठगी हो गई। आरोपियों ने गंभीर के खाते से 96 हजार 472 रुपये निकाल लिए थे। शिकायत मिलने पर साइबर सेल कार्यालय और छतरपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और ठगे गए पैसों को वापस लौटा दिया।
दूसरा मामला: 60 हजार रुपए की ठगी
ग्राम सरानी निवासी गंभीर सिंह के साथ 27 अगस्त को ऑनलाइन ठगी हुई थी। अज्ञात व्यक्ति ने उसके SBI क्रेडिट कार्ड के माध्य से उसके बैंक खाते से 60 हजार रुपये से बिल पेमेंट कर दिया गया। इस मामले में भी साइबर सेल ने पैसे लौटा दिए। दोनों मामले में साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई की। आवेदकों के कुल 1 लाख 56 हजार 472 रुपये आवेदकों के खाते में आ गए। इस कार्रवाई में सायबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक किशोर कुमार, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह की भूमिका रही।