स्पोर्ट्स/फिल्मी

LSG vs PBKS: पंजाब ने IPL इतिहास में पहली बार लखनऊ को दी पटखनी, आखिरी ओवर में दो विकेट से जीता मैच | IPL 2023 LSG vs PBKS Punjab Kings won by 2 wkts against Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला आखिरी ओवर तक गया। जिसे पंजाब की टीम ने दो विकेट से अपने नाम किया।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
ipl


LSG
vs
PBKS,
21st
Match,
Indian
Premier
League
2023:

लखनऊ
के
खिलाफ
पंजाब
किंग्स
ने
दमदार
तरीके
से
जीत
हासिल
की।
पंजाब
किंग्स
ने
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
अपनी
तीसरी
जीत
दर्ज
की।
रोमांचक
मुकाबले
में
पंजाब
ने
लखनऊ
को
आखिरी
ओवर
में
दो
विकेट
से
हराने
का
काम
किया।
लखनऊ
के
खिलाफ
आईपीएल
में
यह
पंजाब
की
पहली
जीत
है।


पंजाब
की
शुरुआत
रही
खराब:

शिखर
धवन
की
गैर-मौजूदगी
में
अथर्व
ताइदे
को
ओपनिंग
करने
का
मौका
मिला।
लेकिन
वह
कुछ
खास
कमाल
नहीं
दिखा
सके
और
पहले
ही
ओवर
में
बिना
खाता
खोले
पवेलियन
लौट
गए।
अथर्व
ताइदे
से
इस
मैच
में
पंजाब
को
खासी
उम्मीदें
थी,
लेकिन
वह
बल्ले
से
खाता
भी
नहीं
खोल
सके।


प्रभसिमरन
सिंह
ने
फिर
किया
निराश:

पंजाब
किंग्स
ने
इस
सीजन
प्रभसिमरन
सिंह
को
ओपनिंग
की
जिम्मेदारी
सौंपी
है।
लेकिन
वह
अब
तक
मिले
मौकों
का
फायदा
उठाने
में
नाकाम
रहे
हैं।
युद्धवीर
सिंह
ने
प्रभसिमरन
सिंहको
चार
के
स्कोर
पर
क्लीन
बोल्ड
कर
वापस
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।


सिकंदर
रजा
ने
जड़ा
अर्धशतक:

पंजाब
किंग्स
के
लिए
सिकंदर
रजा
ने
शानदार
अर्धशतक
जड़ा।
सिकंदर
रजा
ने
34
गेंदों
में
तीन
चौके
और
तीन
छक्के
की
मदद
से
आईपीएल
करियर
का
पहला
अर्धशतक
जड़ने
का
काम
किया।
सिकंदर
रजा
ने
41
गेंदों
में
57
रन
बनाने
का
काम
किया।


लखनऊ
ने
बनाए
159
रन:

टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
20
ओवर
में
8
विकेट
खोकर
159
रन
बनाए
थे।
कप्तान
केएल
राहुल
ने
लखनऊ
के
लिए
सबसे
ज्यादा
74
रन
बनाए।
केएल
राहुल
के
अलावा
लखनऊ
का
कोई
और
बल्लेबाज
बल्ले
से
छाप
नहीं
छोड़
सका।

PAK vs NZ: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान, मैदान पर होगी चौके-छक्कों की बारिश, जानें प्लेइंग 11PAK
vs
NZ:
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करेगा
पाकिस्तान,
मैदान
पर
होगी
चौके-छक्कों
की
बारिश,
जानें
प्लेइंग
11


गेल-कोहली
को
छोड़ा
पीछे:

केएल
राहुल
ने
अर्धशतक
जड़ने
के
साथ
ही
एक
बड़ा
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
लिया
है।
राहुल
आईपीएल
में
सबसे
तेज
4
हजार
रन
पूरे
करने
वाले
बल्लेबाज
बन
गए
हैं।
105वीं
पारी
में
राहुल
ने
यह
मुकाम
हासिल
किया।
उन्होंने
इस
मामले
में
क्रिस
गेल,
विराट
कोहली
और
एबी
डिविलियर्स
को
पछाड़
दिया।


लखनऊ
सुपर
जायंट्स
की
प्लेइंग
11:

केएल
राहुल
(सी),
काइल
मेयर्स,
दीपक
हुड्डा,
मार्कस
स्टोइनिस,
क्रुणाल
पांड्या,
निकोलस
पूरन
(डब्ल्यू),
आयुष
बडोनी,
अवेश
खान,
युद्धवीर
सिंह
चरक,
मार्क
वुड,
रवि
बिश्नोई।


पंजाब
किंग्स
की
प्लेइंग
11:

अथर्व
तायडे,
मैथ्यू
शॉर्ट,
हरप्रीत
सिंह
भाटिया,
सिकंदर
रजा,
सैम
क्यूरन
(c),
जितेश
शर्मा
(w),
शाहरुख
खान,
हरप्रीत
बराड़,
कगिसो
रबाडा,
राहुल
चाहर,
अर्शदीप
सिंह।

Recommended
Video

IPL
2023:
Virat
Kohli
ने
मैच
के
बाद
किया
Sourav
Ganguly
को
नजरअंदाज,
देखें
वीडियो
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 LSG vs PBKS Punjab Kings won by 2 wkts against Lucknow Super Giants


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!