नौकरी नहीं मिली तो क्या हुआ? भाई के साथ गली में शुरू किया बिजनेस, अब रोज 5 हजार की कमाई

Agency:Local18
Last Updated:
Momo Business: ठाणे के वर्तक नगर में चिराग और भाविक पाटील ने मोमो जोजो नामक मोमोज की दुकान शुरू की है, जहां 40 से अधिक प्रकार के मोमोज मिलते हैं और रोज की कमाई 5000 से अधिक होती है.
मोमो बिजनेस में सफलता
हाइलाइट्स
- चिराग और भाविक पाटील ने ठाणे में मोमो जोजो शुरू किया.
- मोमो जोजो में 40 से अधिक प्रकार के मोमोज मिलते हैं.
- रोज की कमाई 5000 से अधिक होती है.
साक्षी पाटील/ठाणे: मोमोज आजकल सबकी पसंदीदा चीज बन गई है. ठाणे में दो मराठी भाइयों की जोड़ी काफी चर्चा में है. उन्होंने मिलकर अपना मोमोज का दुकान ठाणे के वर्तक नगर की खाने की गली में शुरू किया है. यहां आपको बहुत स्वादिष्ट मोमोज खाने को मिलेंगे. मोमो जोजो इस दुकान में आपको 40 से अधिक प्रकार के मोमोज मिलेंगे.
रोज की कमाई 5000 से अधिक
चिराग पाटील और भाविक पाटील ये दोनों भाई मिलकर इस बिजनेस को चला रहे हैं. चिराग ने डबल ग्रेजुएशन किया है और उसके भाई भाविक ने भी ग्रेजुएशन पूरा किया है. चिराग को डबल ग्रेजुएशन के बावजूद कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी, कई जगहों पर उसे बताया गया कि अनुभव होने पर ही नौकरी मिलेगी. इसलिए उसने नौकरी का विचार छोड़कर अपने भाई के साथ मिलकर मोमो जोजो की शुरुआत की. शाम 6.30 बजे से यह बिजनेस शुरू करते हैं और इससे उनकी रोज की कमाई 5000 से अधिक होती है. कई खाने के शौकीन ठाणे के इस मोमो जोजो को खासतौर पर देखने आते हैं.
मोमो जोजो इस दुकान में वेज मोमोज में वेज डिलाइट, पनीर डिलाइट, पनीर आचारी, पेरी पेरी चीज, और नॉनवेज मोमोज में चिकन डिलाइट, चिकन आचारी, चिकन पेरी पेरी, चिकन चीज ये सभी प्रकार उपलब्ध हैं. वेज कुरकुरे मोमोज में भी आपको यहां 10 से अधिक प्रकार मिलेंगे. जिनमें वेज डिलाइट कुरकुरे मोमोज, पनीर डिलाइट कुरकुरे मोमोज, चिली चीज कुरकुरे मोमोज मिलेंगे. इन सभी में आपको स्टीम और फ्राईड मोमोज भी उपलब्ध हैं.
नौकरी पर नहीं रखा
लोकल 18 से बात करते हुए चिराग पाटील ने बताया कि ‘मेरी पढ़ाई पूरी होने के बाद मैंने कई जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया, लेकिन कई लोगों ने मुझे अनुभव न होने के कारण नौकरी पर नहीं रखा. हालांकि, अनुभव पाने के लिए कहीं न कहीं काम करना जरूरी है. कोई भी कंपनी यह सोच नहीं रखती. इसलिए मैंने और मेरे भाई ने इस बिजनेस को करने का निर्णय लिया. हम दोनों पार्ट टाइम यह बिजनेस करते हैं. मेरा भाई जिम ट्रेनर है, वह सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक जिम में बच्चों की ट्रेनिंग लेता है’.
ये किसान है दूसरी पास, लेकिन कमाई में कई पढ़े-लिखे पीछे, सिर्फ 6 खर्च कर महीने में कमा रहा 40 हजार
यहां की खासियत है स्वच्छता का पालन. मराठी युवाओं के लिए चिराग और भाविक दोनों ही आदर्श हैं. अगर आप भी स्वच्छता का पालन करते हुए बनाए गए और स्वादिष्ट विभिन्न प्रकार के मोमोज ट्राई करना चाहते हैं तो जरूर ठाणे के वर्तक नगर में स्थित इस मोमोज की दुकान पर जाएं.
February 18, 2025, 18:52 IST
Source link