Young man seriously injured after being hit by a high-speed vehicle | तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक गंभीर: परासिया के मंगली बाजार में हुआ हादसा, अस्पताल में जारी है इलाज – Chhindwara News

परासिया में एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुके मंगली बाजार में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज एक तेज रफ्तार वाहन ने यहां एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद युवक बेसुध होकर सड़क पर पड़ा रहा जिसे स्थानीय राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उस
.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमांशु नामक युवक जाटाछापर में रहता है वह टीसी बनाने परासिया आया था, युवक को अज्ञात वाहन ने मंगली बाजार में टक्कर मार दिया। मंगली बाजार डिवाईडर में बेसुध पडे युवक को 108 एंबुलेंस ने उठाकर परासिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
देर शाम तक युवक को होश नहीं आया था। इस टक्कर में युवक घायल हो गया। घायल युवक को परासिया अस्पताल में लाकर उपचार किया गया। फिलहाल उसकी हालत में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है।
Source link