देश/विदेश

नदी में मछली पकड़ रहा था शख्‍स, हाथ में आई हैरान करने वाली चीज, बुलानी पड़ी आर्मी तब टला खतरा – man catching fish in river sudden caught weird thing army called mortar smoke bomb 1962 indo china war

तेजपुर (असम). असम के सोनितपुर जिले में एक नदी से मोर्टार स्मोक बम बरामद किया गया है. इस बम को साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौर का बताया जा रहा है. जिले के टॉप पुलिस अॅफिसर ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढेकियाजुली क्षेत्र में यह बम मिला जिसे इंडियन आर्मी की मदद से सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया गया.

सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक बरुण पुरकायस्थ ने बताया कि दो इंच लंबा विस्फोटक जौगापुर गांव में एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम सेसा नदी में मछली पकड़ते समय मिला. उन्होंने कहा, ‘यह इलाका मिसामारी थाना क्षेत्र में है. यह बम संभवतः चीन निर्मित है और 1962 के युद्ध का है.’ यह लड़ाई असम के पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में लड़ी गई थी.

जयपुर के 6 नामी स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी, हिल उठा पुलिस प्रशासन, शुरू किया सर्च ऑपरेशन, देखें सूची

क्‍या होता है मोर्टार स्‍मोक बम?
मोर्टार स्मोक बम एक प्रकार का गोला-बारूद है, जिसका उपयोग दुश्मन की गोलीबारी से बचने के लिए धुआं फैलाने या दुश्मन द्वारा की जा रही निगरानी को रोकने जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है. सोनितपुर के एसपी ने कहा, ‘लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मिश्रा के नेतृत्व में मिसामारी कैंप से आई सेना की टीम की मदद से इसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया है.’

साल 1962 का युद्ध
साल 1962 में दोनों देशों के बीच सीमा पर संघर्ष हुआ था. अक्साई चिन क्षेत्र दोनों देशों के बीच विवाद का विषय बना रहा है. इसके बाद रिश्ते बिगड़ गए. बताया जाता है कि चीनी जनता के बढ़ते विद्रोह के बीच चीनी सरकार ने देशभक्ति का हवाला देते हुए अपनी जनता को शांत करने के लिए भारत के खिलाफ एकतरफा युद्ध की घोषणा कर दी थी. इस युद्ध के लिए न तो भारत की सेना तैयार थी और न ही यहां की सरकार. इसके चलते चीन ने भारतीय भूमि के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था. इसको लेकर अभी भी विवाद चल रहा है.

Tags: Assam news, National News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!