नई सडक़ों के निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन

छतरपुर। नगर पालिका के वार्ड नंबर 29, 36 और 38 में बनने वाली सीसी सडक़ के निर्माण कार्य का सोमवार को नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने भूमिपूजन किया। जल्द ही उक्त वार्डों में नई सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया ने विकास कार्यों को गति देने के लिए 53 लाख की लागत से बनने वाली इन सडक़ों का भूमिपूजन किया है। उन्होंने संबधित इंजीनियर और ठेकेदार को ठीक ढंग से कार्य कराने निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अन्य वार्डों का निरीक्षण कर मांग के आधार पर अन्य स्थानों पर विकास कार्य कराए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई उर्फ मिंटू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह, भाजपा नेता जयराम चतुर्वेदी, जिला मंहामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष दिलीप अहिरवार, अशोक दुबे, संदीप मिश्रा, मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह बुंदेला, वेद प्रकाश शुक्ला, राममुर्ति राजपूत, रविंद्र मिश्रा, मानवेंद्र सिंह, पार्षद दीपेंद्र असाटी, राजेश मिश्रा, काशीबाई कुशवाहा, कुंती सेन सहित वार्डवासी मौजूद रहे।