Ujjain News Massive Fire Broke Out In Go Down No Casualties But Agricultural Goods Worth Lakhs Burnt – Amar Ujala Hindi News Live

गो डाउन में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में शनिवार दोपहर को खाचरोद के तहसील कार्यालय क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब लोगों ने लगभग दो किलोमीटर दूर से ही पंचवटी पैलेस के पास स्थित एक गो डाउन से धुआं ही धुंआ निकलता देखा, जिसे देखकर लोग समझ गए कि यहां पर भीषण आग लग चुकी है। इसकी सूचना तुरंत खाचरोद थाना पुलिस और नगर पालिका खाचरोद को दी गई। उसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकलों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि खाचरौद तहसील में स्टेशन रोड से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित पंचवटी पैलेस के पास एक गो डाउन में आज दोपहर को भीषण आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद खाचरोद और नागदा नगर पालिका परिषद की दमकलें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन दो घंटे तक हुई मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका। आग को बुझाने में लगभग दो दमकल और स्थानीय लोगों के पानी के टैंकर से काफी मदद हुई, जिससे यह आग बुझाई जा सकी।
बताया जाता है कि यह गो डाउन सुधीर जायसवाल का है। इसमें कृषि संबंधित प्लास्टिक के पाइप और सामग्री रखे थे, जिसके जल जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। घटना के समय अच्छी बात यह रही कि इस दौरान गो डाउन में कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि भी हो सकती थी।
Source link