Medi Capes University welcomes Michigan officials | मेडी केप्स यूनिवर्सिटी ने किया मिशिगन के अधिकारियों का स्वागत: स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, 2-प्लस-2 समझौते पर की बातचीत, स्टूडेंट दो साल अमेरिका में कर सकेंगे स्टडी – Indore News

मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी में यूएसए के अधिकारी पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ.कुबेर दत्त गौतम ने बताया की हाल ही में यूनिवर्सिटी ने मिशिगन, यूएसए स्थित अल्मा कॉलेज से आए एक विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। इस प्रतिनि
.
इस महत्वपूर्ण चर्चा में मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी के कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें कुलपति प्रो. (डॉ.) डी. के. पटनाययक, कुलाधिपति के विशेष कर्तव्य अधिकारी पलाश गर्ग, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डीन प्रो. (डॉ.) सुनील डी. उपाध्याय, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डीन प्रो. (डॉ.) प्रमोद एस. नायर, और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. कल्याण साहू शामिल थे, जिन्होंने आल्मा के प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान, उन्होंने विभिन्न सहयोगी कार्यक्रमों, स्टूडेंट एक्सचेंज अवसरों के सृजन और दोनों संस्थानों के छात्रों के लिए डुअल डिग्री की संभावनाओं पर चर्चा की।

मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के प्रमुख, डॉ. रविंद्र पाठक ने आल्मा कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ हुई सार्थक चर्चाओं के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की और स्टूडेंट्स के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध करने और उनके वैश्विक दृष्टिकोण को विस्तृत करने में ऐसी साझेदारियों के महत्व पर जोर दिया। यह सफल आयोजन कुलाधिपति आर .सी मित्तल, कुलपति, कुलाधिपति के विशेष कर्तव्य अधिकारी और रजिस्ट्रार कार्यालय के निरंतर समर्थन और स्वीकृति के माध्यम से संभव हो पाया। इस दौरे ने मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी की वैश्विक संबंधों को मजबूत करने और स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक अवसरों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान की।
Source link