मध्यप्रदेश
Teacher became a victim of fraud: On the complaint of not going to school registered on 181 on the call received in the name of Additional Secretary, threat of suspension was shown. | सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ फ्रॉड: बदमाश ने फोन पर कहा- 20 हजार रूपए दे दो, वर्ना सस्पेंड कर दूंगा, शिकायत पर FIR दर्ज

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Teacher Became A Victim Of Fraud: On The Complaint Of Not Going To School Registered On 181 On The Call Received In The Name Of Additional Secretary, Threat Of Suspension Was Shown.
शिवपुरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी में एक शासकीय शिक्षिका के साथ अपर सचिव भोपाल के नाम से आए फोन द्वारा 20 हजार रूपए की ठगी कर ली गई। बता दें अपर सचिव भोपाल के नाम से आए फोन पर शिक्षिका की 181 पर दर्ज स्कूल न जाने की शिकायत को लेकर सस्पेंड करने का भय दिखाकर डराया गया था। अपर सचिव के फोन से डरी शिक्षिका ने 20 हजार रूपए पोनपे के जरिए कर भी दिए थे। जब बाद में शिक्षिका को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ इसके बाद शिक्षिका ने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रन्नौद थाना पुलिस ने बुधवार को अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजी बद्ध कर लिया है।
जिला रायसेन थाना सिलवानी के समनापुर गांव की रहने वाली 26
Source link