SP took crime review meeting- police officers, police station and outpost in-charges were present, said- take strict action against anti-social elements | एसपी ने ली क्राइम समीक्षा मीटिंग: पुलिस अफसर, थाना, चौकी प्रभारी रहे शामिल, कहा- असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें – Burhanpur (MP) News

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार शाम क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान पुलिस अफसर, थाना, चौकी प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने अपराध कहा- असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें। इस दौरान सीएसपी गौरव पाटिल, नेपानगर एसडीओपी निर्भय
.
एसपी ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों से कहा- क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों, जुआ सट्टा, अवैध शराब, गौवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करें। जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण करें। आगामी त्योहारों विशेषकर गणेश उत्सव की तैयारी की जाए। शांति समिति, नगर सुरक्षा समिति की मदद से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। गुंडा बदमाशों, आपराधिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें। लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनका निराकरण करें। संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाएं।
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त को प्रभावी बनाएं। चोरी संभावित स्थानों को हॉट-स्पॉट बनाकर लगातार सतत निगरानी रखें। थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। वर्तमान समय में हो रहे साइबर फ्रॉड की शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर कार्रवाई करें। लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान मामलों का निराकरण करें। समन्स, वारंट की तामील समय सीमा में करने, सीसीटीएनएस पर रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश भी दिए।
Source link