Collector-SP took stock of the security arrangements of the district hospital | कलेक्टर-एसपी ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा: सिक्योरिटी गार्ड पुलिस बढ़ाने और CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश – Sehore News

सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने शुक्रवार देर रात जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल भवन के प्रवेश द्वारों तथा भवन की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एएनएम ट्रेंनि
.
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने और सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने तथा मुख्य गेट में लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल भवन के पीछे का प्रवेश द्वार बंद रखने के निर्देश दिए। पिछला प्रवेश द्वार केवल उसे आपात परिस्थितियों में आवागमन के लिए उपयोग किया जाए। वहां से प्रवेश करने वाले व्यक्ति का पूरा ब्योरा दर्ज किया जाए।
एसपी अवस्थी ने सुरक्षा के मद्दे नजर तीन सिक्योरिटी गार्ड पुलिस बढ़ा दिए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एचपी मयंक अवस्थी लगभग एक घंटे तक अस्पताल परिसर का जायजा लेते रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Source link