मध्यप्रदेश
These roads were diverted in Bhopal today | भोपाल में इन रास्तों को किया गया डायवर्ट: निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी – Bhopal News

लोक निर्माण विभाग (PWD) भोपाल के अतंर्गत देवी अहिल्या बाई तिराहा से मनीषा मार्केट, बंसल अस्पताल, स्वर्ण जंयती पार्क, बावड़ियाकलां तिराहा से कोलार रोड का निमार्ण कार्य अतंर्गत शाहपुरा सी-सेक्टर तिराहा से बाबानगर के बीच स्थित पुलिया चैनेज नंबर-1840 पर ह
.
बाबानगर से शाहपुरा तिराहा तक आने जाने वाला यातायात निम्नानुसार परिवर्तित रहेगा
- चूनाभट्टी चैराहा से बाबानगर होकर शाहपुरा थाने की ओर जाने वाले सभी वाहन बंसल अस्पताल के सामने से मनीषा मार्केट होते हुए देवी अहिल्या बाई तिराहा से ऑरा मॉल होते हुये आगे की ओर आ-जा सकेंगें।
- इसी प्रकार बाबानगर की ओर से कोलार रोड की ओर आने वाले सभी वाहन ऑरा मॉल, देवी अहिल्या बाई तिराहा, मनीषा मार्केट, बंसल अस्पताल, चूनाभट्टी चैराहा से आगे की ओर आ-जा सकेंगें।
- जेके अस्पताल से बाबानगर, शाहपुरा की ओर आने वाले सभी वाहन जेके अस्पताल के सामने से मंदाकिनी होते हुये कोलार मुख्य मार्ग से चूनाभट्टी चैराहा की ओर आ-जा सकेंगें।
- जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
Source link