Traders will get a new place | व्यापारियों को मिलेगा नया ठिकाना: सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल की MIC का बड़ा फैसला – Singrauli News

सिंगरौली जिले में अत्यंत जर्जर हो चुके शॉपिंग प्लाजा को खाली कराने के बाद व्यवसायियों की बसाहट के लिए अस्थाई तौर पर 40 दुकानों के निर्माण का शुक्रवार को सिंगरौली नगर निगम की MIC ने हम निर्णय पास किया है।
.
MIC के निर्णय के मुताबिक वार्ड क्रमांक 40 काली मंदिर के सामने पार्किंग स्थल पर 40 दुकानों को अस्थाई तौर पर बनाकर व्यवसायिक प्लाजा के दुकानदारों को आवंटित किया जाएगा। महापौर रानी अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि व्यवसायिक प्लाजा जर्जर स्थिति में था।
उसकी वजह से वहां संचालित दुकानों को खाली करा लिया गया है लेकिन उन दुकानदारों को राहत पहुंचाने के लिए उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था देनी है। जिसके लिए वार्ड क्रमांक 40 में ही काली मंदिर के सामने पार्किंग स्थल पर स्थाई दुकानों का निर्माण कराया जाए जिसे सर्वसम्मति से बैठक में पारित कर दिया गया।
इसके अलावा बैठक में नवजीवन विहार में स्थित शिवाजी काॅम्प्लेक्स की जर्जर स्थिति को देखते हुए भी इस बात के निर्णय लिए गए हैं कि वहां भी शिवाजी काॅम्प्लेक्स के बगल में पड़ी खाली जमीन का डीपीआर तैयार कर लिया जाए और वहां स्थाई निर्माण करा कर शिवाजी काॅम्प्लेक्स के व्यापारियों को शिफ्ट किया जाए। इस बैठक में मेयर एंड काउंसलिंग के सदस्य उपस्थित रहे।
Source link