Gwalior Crime Datia Girl Raped By Relative Case Registered – Amar Ujala Hindi News Live

निरंजन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्वालियर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक युवती को उसके रिश्तेदार द्वारा ही दुष्कर्म का शिकार बनाया गया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, दतिया जिले के इंदरगढ़ की रहने वाली 23 वर्षीय युवती अपने रिश्तेदार के घर डबरा में आई हुई थी। यहीं उसके रिश्तेदार मलखान परिहार द्वारा उसे बहला-फुसला कर एकांत स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।
आरोपी ने व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दी है, जिसके कारण पहले तो युवती पुलिस के पास जाने से बचती रही। बाद में परिजनों को जानकारी देने के बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी और कहा कि आरोपी द्वारा लगातार धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Source link