देश/विदेश

मैन नॉट अलाउड! जन्‍मदिन पर घर की छत पर पहुंचा शख्‍स और अनोखे अंदाज में तोतों संग मनाया बर्थडे

हाइलाइट्स

50 साल के दोरा बाबू ने अनोखे ढंग से अपना जन्‍मदिन बनाया.बर्थडे पर शख्‍स ने 150 से ज्‍यादा तोतों को इनवाइट किया.इसके बाद घर की छत पर जमकर पार्टी का आयोजन हुआ.

नई दिल्‍ली. हमने और आपने अपने जीवन में बहुत से बर्थडे पार्टी अटेंड की होंगी. अलग-अलग तरह से अपना बर्थडे मनाया भी होगा. आंध्र प्रदेश के नेचर लवर ने अपने बर्थडे को और भी अनोखे ढंग से मनाया. अपनी बर्थडे पार्टी में इस शख्‍स ने लोगों को नहीं बल्कि तोतों को इनवाइट किया. 100 से ज्‍यादा तोतों को पार्टी में हिस्सा लिया. उनके लिए बर्थडे ब्‍वॉय ने जमकर दावत का इंतजाम किया.

आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले के रामचंद्रपुरम में रहने वाले 50 साल के दोरा बाबू ने इस खास बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. उन्‍हें बचपन से ही प्रकृति और पक्षियों से खास लगाव है. उन्होंने जानवरों, पक्षियों, खासकर तोतों को खाना देना अपनी आदत का हिस्‍सा बनाया हुआ है. डोरा बाबू ने कहा, “मैं तोतों को हर दिन चावल, ज्वार आदि खाने के लिए डालता हूं. अपने जन्मदिन पर मैं उन्हें एक उपहार देना चाहता था. मैंने उनके लिए फल, मेवा के अलावा दैनिक भोजन की व्यवस्था की. सामान्य से ज़्यादा 150 तोते मेरे खास भोज का हिस्‍सा बनने के लिए आए. मैं बहुत खुश हूं.”

गांव के लोग डोरा बाबू की पशु-पक्षियों और प्रकृति के प्रति सेवा की सराहना कर रहे हैं. दोरा बाबू ने दावा किया कि इस भोज का हिस्‍सा मूक तोते भी बने. पक्षियों को आश्रय और भोजन देने के लिए, डोरा बाबू ने अपने घर की छत पर यह खास व्यवस्था की. उन्होंने छत पर पर एक टेबलनुमा दीवार बनाई. उन्‍होंने बताया, “पक्षी नेचर का हिस्सा हैं. मैं अपने स्तर पर उनका संरक्षण करना चाहता था और यह काम करना चाहता था. पहले हम शहर में रहते थे. मैं पक्षियों को भोजन देने के लिए जंगल के पास जाता था. यहां आने के बाद मैंने उनके लिए खास व्यवस्था की.”

Tags: Andhra pradesh news, Birthday party, Hindi news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!