मध्यप्रदेश

Fraud couple cheated elderly woman by hypnotizing her | सम्मोहित कर ठग दंपति ने बुजुर्ग महिला को ठगा: पांच सौ रुपए नकली नोटों की गड्‌डी धमाकर 1.50 लाख के जेवर ले गए – Gwalior News


ग्वालियर के कोतवाली थाने का फाइल फोटो

ग्वालियर में फिल्मी बंटी और बबली की स्टाइल को दर्शाते हुए ठग दंपति ने चप्पल खरीदने बाजार आई एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर उसके 1.50 लाख रुपए के जेवर उतरवा कर ले लिया और उसके बदले उसे पांच सौ रुपय के नकली नोट की कागज की कोरी गड्‌डी धमाकर भाग निकले।

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी 55 बर्षीय बुजुर्ग महिला तारा देवी माहौर पत्नी कल्लाराम माहौर तीन दिन पहले 3 दिन पहले 26 अगस्त दिन के 1:30 बजे महाराजा बाड़े पर चप्पल खरीदने के आधे घंटे बाद करीब 2:00 घर वापस जा रही थी, अभी वह माधौगंजसंतोषी माता के मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी उन्हें एक महिला और युवक मिला। महिला उनके पास पहुंची और एटीएम का पता पूछा तो उन्होंने हाथ के इशारे से उन्हें एटीएम का पता बता दिया।

ठग दंपति ने रूमाल पकड़ाया और ले गई साथ

पता बताने के बाद वह बुजुर्ग वापस लौटने वाली थी कि तभी महिला ने एक रूमाल उनके हाथ में थमा दिया। इसके बाद महिला अपनी सुधबुध खो बैठी और उनके पीछे-पीछे चली गई। इसके बाद महिला व पुरुष उन्हें चिटनिस की गोठ होते हुए बालाबाई का बाजार ले गई। उस समय दोपहर के 1.30 से 2.00बजे का समय होने के कारण भीड़ कम थी और वह उसे चाय पिलाकर उसके कानों के टॉक्स व गले से मोतियों की माला उतरवा ली। इसके बाद उसे पांच सौ रुपए के नोटों की गड्डी काले कपड़े में लपेटकर पकड़ाई और उसे बाजार में घुमाने के बाद भैरव बाबा मंदिर के पास छोड़कर भाग गए।

बुजुर्ग घर पहुंची तो मिले कागज के खाली नोट

घर पहुंचकर जब तारादेवी ने बहू को पूरी घटना बताई और इसके बाद बहू ने कपड़ा खोला तो पता चला कि पांच सौ का नोट ऊपर लगा था और अंदर सभी कागज कोरे थे। मामले का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ठगी की शिकार बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

CCTV कैमरे से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के CCTV खंगालना शुरू कर दिए हैं, जिससे आरोपी महिला और पुरुष की पहचान कर सुराग लगाया जा सके।

ठग दंपति को जल्द पकड़ने की कही बात

मामले की जानकारी देते हुए जीएसटी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि सिकंदर कंपू निवासी बुजुर्ग महिला ने तान्या का शिकायत दर्ज कराई है कि वह महाराज बाड़े पर कुछ खरीदारी करने गई थी, तभी एक तक दंपति ने दिखाकर उसके सोने के जेवर उतरवा कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, घटनास्थल के फुटेज चेक किया जा रहे हैं जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!