जैन समाज की अनूठी पहल: पीड़ितों की बेरंग जिंदगी खुशहाल करने होली पर हुआ रक्तदान शिविर आयोजित

होली रंग गुलाल के इस त्योहार को लोग तरह तरह से हर्ष उल्लास से मनाते है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि होली के अवसर पर रक्तवीर सेवा दल के सहयोग से जैन समाज छतरपुर द्वारा एक नई शुरुआत की गई और इस बार होली पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिससे पीड़ितों की बेरंग जिंदगी रक्तदान से खुशहाल हो और जीवन के रंग से भर जाए इसके लिए लोगो ने रक्तदान कर अभिनव पहल की।

जिसमे जैन समाज अध्यक्ष अरुण जैन,उपाध्यक्ष रितेश जैन,महामंत्री स्वदेश जैनसहमंत्री अजित जैन,प्रो सुमति प्रकाश जैन आदि गणमान्य जनों की उपस्थिति में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अरुणेंद्र शुक्ला एवम ब्लड बैंक स्टाफ के निर्देशन के साथ 32 लोगो ने रक्तदान किया।जिसमे सचिन जैन,संजय जैन,अंशुल जैन,अवनी जैन,पंकज सोनी(तमराई मोहल्ला),आशीष सोनी,प्रशांत गुप्ता,विभूत जैन,अभिषेक सिंह सेंगर(पत्रकार बुंदेलखंड वाला),जितेंद्र जैन सटई वाले(59वर्षीय),आशीष जैन(आशु),ज्योति सोनी,दीपक सोनी प्रमोद जैन(53वर्षीय),कपिल जैन, महेंद्र जैन, रौनक जैन, पुनीत जैन, अंकित जैन(रेशु), स्वपनिल जैन(बस वाले), स्वीटी सिन्हा, अजित जैन, कीर्ति बाजपेयी, दिव्यानी सिंह, श्रीमति प्रियंका जैन, अभिषेक जैन, वैभव जैन, सोमिल जैन, प्रवीण खरे, अविनीष सोनी, हर्ष पाटकर, आयुष जैन ने पीड़ितों हेतु रक्तदान किया। नगर में इस प्रकार के आयोजन की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।