CMHO took action against 52 CHOs for negligence in work | सीएमएचओ ने काम लापरवाही बरतने पर 52 सीएचओ पर की कार्रवाई

ग्वालियर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर| काम में लापरवाही बरतने के कारण सीएमएचओ ने 52 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( सीएचओ) के खिलाफ कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके राजौरिया ने जिले के सीएचओ जो कि ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ रहते हैं, जिनके राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों , स्वास्थ्य योजनाओं तथा समय-समय पर विभाग द्वारा दिये शासकीय कार्य की समीक्षा की, जिसमें 52 सीएचओ की लापरवाही सामने आई। इस मामले को सीएमएचओ ने गंभीरता से लिया है। साथ ही 1 को सेवा समाप्ति का अंतिम अवसर दिया है। जबकि 24 सीएचओ का 2 दिन का वेतन काटा है। वहीं 27 को नोटिस दिया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र देवरा में कार्यरत सीएचओ केपी राणा को अंतिम सुनवाई का अवसर देते हुए सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है।
Source link