मध्यप्रदेश
Woman jumps into the well with 4 children | 4 बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला: स्थानीय लोगों ने बचाई महिला की जान, तामिया के यादव मोहल्ले की घटना – Chhindwara News

तामिया के यादव मोहल्ला बाजार रोड पर बने कुएं एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ सुबह कुएं में कूद गई जिसके बाद हड़कम्प मच गया। तत्काल स्थानीय लोगों ने उसे महिला को बचा लिया, जिससे चारो की जान बच गई। दरअसल पारिवारिक विवाद के चलते इंद्रा कालोनी निवासी धन्नू
.
तत्काल स्थानीय लोगों ने उसे और उसके बच्चों को बचाया। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।पारिवारिक विवाद बना वजहदरअसल महिला अपने पारिवारिक विवाद के कारण कुएं में कूदी थी, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया।
महिला के परिजन इस घटना के बाद अवाक रह गए। स्थानीय मोहल्ले के लोग यदि महिला को कूदते हुए नहीं देखते तो शायद यहां पर बड़ी अनहोनी हो जाती ।
Source link