मध्यप्रदेश

Damoh Young Man Drowned In Sunar River – Damoh News


नदी में रेस्क्यू करती टीम

विस्तार


दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के दिगी गांव के पास सुनार नदी में मंगलवार शाम एक युवक बह गया था। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस बीच, पन्ना जिले की सीमा में किसी ने नदी में गाय का बहता शव देखकर युवक के शव मिलने की अफवाह फैला दी। हालांकि, युवक का शव अभी तक नहीं मिला है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, ब्रजेश वर्मन, पिता बाला वर्मन, मंगलवार को मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसके नदी में बहने की खबर फैल गई। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां भी उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मडियादो पुलिस को सूचना मिलने के बाद एएसआई राधे राय और प्रधान आरक्षक अमित दुबे ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, अब तक कोई ऐसा व्यक्ति सामने नहीं आया है जिसने ब्रजेश को बहते हुए देखा हो।

ब्रजेश के बेटे मनोज वर्मन ने बताया कि उनके पिता को फिट्स आते थे, जिससे वह कभी-कभी बेहोश होकर गिर जाते थे। हालांकि, यह समस्या पिछले एक साल से नहीं हुई थी। परिजन और ग्रामीण रातभर नदी किनारे खोजते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार को परिजनों ने मडियादो पुलिस थाने में सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

अफवाह और सच्चाई 

बुधवार शाम को ब्रजेश वर्मन का शव पन्ना जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र के गड़ी खेरवा के पास नदी में मिलने की अफवाह फैली। हालांकि, वहां केवल एक गाय का शव बहता हुआ देखा गया था, इंसान का नहीं। अब गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे ने बताया कि अभी तक युवक का शव नहीं मिला है। पन्ना जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र में नदी में युवक का शव मिलने की अफवाह गलत थी, वहां केवल एक गाय बहती हुई नजर आई थी। गुरुवार सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!