सीधे मां सरस्वती की कृपा, एक साथ 6 सरकारी नौकरी में मारी बाजी, शहर-शहर में चर्चा

कांगड़ा. जब हौंसले मजबूत हों तो मुश्किल से मुश्किल राह भी आसान हो जाती है. इन पंक्तियों को जिला कांगड़ा की तहसील पालमपुर के तहत आरठ झिकली (घिसनपट्ट) गांव की होनहार बेटी दीक्षा कपूर ने चरितार्थ कर दिखाया है. दीक्षा कड़ी मेहनत से सपनों को साकार करते हुए एक नहीं बल्कि केंद्र सरकार के 6 स्थानों के लिए एक अधिकारी के रूप में चयनित हुई हैं.
दीक्षा ने साबित कर दिखाया कि आधुनिक दौर में बेटियां किसी से कम नहीं हैं. दीक्षा की सफलता पर गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में चर्चा हो रही है. इस अप्रत्याशित सफलता पर दीक्षा व उसके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. दीक्षा के पिता धर्म चंद कपूर परौर में दुकान करते हैं, जबकि माता रैना कपूर आरठ, लाहला व हंगलो वार्ड की पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य रह चुकी हैं.
दीक्षा काे बेस अस्पताल और काॅलेज दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर, केन्द्रीय सुरक्षा बल जम्मू वन तालाब में इंस्पेक्टर व एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए ज्वाइनिंग लैटर आ चुके हैं, जबकि दीक्षा ने डाॅ. राम मनोहर लोहिया काॅलेज लखनऊ की परीक्षा में देशभर में 5वां रैंक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में देशभर में 37वां रैंक व एम्स मंग्लागिरी में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में देशभर में 1603वां रैंक हासिल किया है. दीक्षा ने 10वीं व 12वीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर से करने के उपरांत वर्ष 2015-19 में एम्स ऋषिकेश से डिग्री व आईजीएमसी शिमला से वर्ष 2020-22 में पोस्ट ग्रेजुएशन की है.
दीक्षा कपूर द्वारा उत्तीर्ण की गई 6 प्रतियोगी परीक्षाएं…
1. 2024 में नर्सिंग ऑफीसर रिक्रूटमेंट बड़ा एलिजिबिलिटी टेस्ट
2.मिलिट्री नर्सिंग सर्विस लेफ्टिनेंट रैंक की परीक्षा
3. सीआरपीएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स 2020 की परीक्षा
4.एआईआईएमएस 2023 दिसंबर कॉमन रिक्रूटमेंट एलिजिबिलिटी टेस्ट
5.डॉ राम लोहिया मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल नर्सिंग टेस्ट में देख भर में पांचवां रैंक हासिल किया.
6. 2023 में नर्सिंग ऑफीसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण किया.
पूरे इलाके में खुशी की लहर
दीक्षा की इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान दीक्षा बताती हैं कि उन्हें पढ़ाई करने का बहुत शौक है और अपने विषय के हर टॉपिक को वह बहुत गहनता से पढ़ती हैं. हर विद्यार्थी को अपने विषय में मजबूत पकड़ बनानी चाहिए, ताकि कोई भी मुश्किल उसे बड़ी या असंभव ना लगे, पढ़ाई में निरंतरता होना बहुत आवश्यक है. हम एक दिन में सब नहीं जान और पढ़ सकते. जितना पढ़ें अच्छे से पढ़ें, आपको अपने लक्ष्य को पाने से कोई कठिनाई नहीं रोक पाएगी.
Tags: Himachal news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 15:46 IST
Source link