अजब गजब
IIT से इंजीनियरिंग, फिर 84 लाख की नौकरी को मारी लात, अब गंदे कपड़े धोकर खड़ी की 170 करोड़ की कंपनी

04
अरुणाभ ने बताया की होटल इंडस्ट्री में आने के बाद मैंने देखा कि बजट होटल में कस्टमर को सबसे ज्यादा दिक्कत तकिया, चादर, कंबल, तौलिया… इन चीजों के गंदे होने की वजह से होती है. यही हाल सैलून और रेस्टोरेंट में भी होता है. होटल समेत दूसरी इंडस्ट्री के लोग परेशान रहते हैं कि उन्हें लॉन्ड्री सर्विस बेहतर नहीं मिल पा रही है. जब मैंने देखा कि इंटरनेट के दौर में भी यह एक अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर है, लेकिन इसके पीछे करोड़ों का कारोबार छुपा हुआ है उसके बाद करीब 15 महीने नौकरी करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और 2017 में U Clean कंपनी की शुरुआत की उन्होंने अपना पहला स्टोर वसंत कुंज में खोला.
Source link