Video of a fight in the station in-charge’s room goes viral | थाना प्रभारी के कमरे में मारपीट का वीडियो वायरल: कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, मोहन सरकार में रक्षक ही बने हैं भक्षक – Bhopal News

कटनी जीआरपी थाना प्रभारी के कक्ष में मारपीट करती थाना प्रभारी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी के कक्ष में नाबालिग बच्चे और उसकी मां के साथ हुई मारपीट का वीडियो एक्स पर अपलोड कर कहा है कि मोहन यादव की सरकार में रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं। उधर कांग्रेस ने इसी मामले में मोहन सरकार को घेरते
.
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो एक्स प्लेटफार्म पर अपलोड करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। इसी मामले में कांग्रेस के एक्स हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार। मुख्यमंत्री मोहन यादव, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है।
कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है। सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ? शर्मनाक कृत्य !!
Source link