Ratlam News:रतलाम की रेलवे कालोनी में घुसा तेंदुआ, हमले से एक रेलकर्मी घायल – Ratlam News: Leopard Entered Ratlam’s Railway Colony, A Railway Worker Injured In The Attack

रेलवे कॉलोनी में घुसा तेंदुआ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रतलाम शहर की रेलवे कॉलोनी में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए ने एक रेलवे अधिकारी के घर पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारी पर हमला कर दिया जिससे कर्मचारी घायल हो गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दिए जाने के तीन घण्टे बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पंहुचा है। कालोनी में तेंदुए के घुसने से दहशत का माहौल बन गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार शाम करीब चार बजे रेलवे कॉलोनी के रोड नं. 8 पर स्थित मण्डल के वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर महेश कुमार गुप्ता के बंगले में सचिन नामक एक रेलकर्मी काम कर रहा था, इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में सचिन घायल हो गया। घायल रेलकर्मी को उपचार के लिए चिकित्सालय में ले जाया गया है। इसके बाद यह तेंदुआ बंगलों के पीछे के हिस्से में चला गया। रेलवे कॉलोनी में तेंदुआ घुस जाने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। कई लोगों ने मकानों की छत पर से इस तेंदुए के विडियो भी बनाए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। आसपास के लोगों ने कालोनी में तेंदुआ घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी। सूचना पर वन विभाग के दो कर्मचारी मौके पर तो पंहुचे लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से रवाना हो गए। जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। तेंदुआ रेलवे कॉलोनी में ही घूम रहा है, हालांकि कुछ देर बाद वन विभाग कर्मचारियों की टीम पिंजरा लेकर रेलवे कॉलोनी में पंहुची और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए।
Source link