नौगॉव पुलिस की अपराधियों पर कार्यवाही जारी

पुलिस अधीक्षक छतरपुर,सचिन शर्मा द्वारा फरार स्थाई वारंटियों की तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में दिनॉक 21-22.03.22 को निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव को स्थाई वारंटियो के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अति0 पुलिस विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी नौगॉव कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में निरी0 संजय बेदिया के नेतृत्व में 03 अलग-अलग टीमों द्वारा 03 स्थाई वांरटियो को पकडा गया जिसमें स्थाई वारंटी *01* . जयचन्द्र पिता निरपत राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी उमरिया थाना जरिया जिला हमीरपुर को ग्राम उमरिया जिला हमीरपुर उ0प्र0 से गिरफतार किया गया। वारंटी का माननीय न्यायालय द्वारा प्र0क्र0-398/13 धारा 457,34 ताहि0 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। *02* . स्थाई वारंटी आनन्द पिता देवीदयाल चढार उम्र 36 वर्ष निवासी नौगॉव को ग्राम करोला थाना पलेरा जिला टीकमगढ से गिरफतार किया गया। वारंटी उपरोक्त का माननीय न्यायालय द्वारा प्र0क्र0-203/17 धारा 13 जुआ एक्ट में स्थाई वारंटी जारी किया गया था। *03* . स्थाई वारंटी अख्तयार अहमद पिता अच्छन अहमद मुसलमान निवासी ग्राम टहरौली जिला झॉसी को झॉसी उ0प्र0 से गिरफतार किया गया। वारंटी का माननीय न्यायालय द्वारा प्र0क्र0-1159/06 धारा 279,337,338 ताहि0 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0का0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव, उ0नि0 संजय पाण्डेय, स0उ0नि0सीताराम, स0उ0नि0आर0बी0सिंह, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह राजावत, , दीपक साहू, आदित्य परिहार, हरदीन, वीरेन्द्र सिंह वघेल, भूपेन्द्र यादव, अजय साहू, मुकेश बिल्थरे, आकाश शर्मा, म0आर0 अंकिता भदौरिया, रश्मि शाक्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।