जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की, जानें किस सीट से किसे मिला टिकट

राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 19 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चार सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। रामनगर सीट से मूल राज, रामगढ़ से यशपाल कुंदल, बिश्नाह से नीरज कुंदन और मरह से मुला राम को टिकट दिया गया है। ये चारों उम्मीदवार अनुसूचित जाति के हैं और चारों को आरक्षित सीट पर टिकट मिला है।
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
पहली लिस्ट में थे 9 नाम
इससे पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 29 अगस्त को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे, जिसमें से 3 पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, पीरजादा मोहम्मद सईद और विकार रसूल वानी को भी शामिल किया गया था।
दूसरी लिस्ट में थे 6 नाम
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कुल छह नाम थे। रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णव देवी सीट से भूपेंद्र जमवाल, सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा, रजौरी (एसटी) से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) से शाबिर अहमद खान और सुरनकोटे (एसटी) से मो. शहनवाज चौधरी को टिकट दिया है।