मध्यप्रदेश
Today is the last day of the Pradhan Mantri Awas Yojana fair | प्रधानमंत्री आवास योजना मेले का आज अंतिम दिन: दो दिन में 100 से ज्यादा बुकिंग; रजिस्ट्री के लिए नहीं लग रही कोई फीस – Indore News

नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में ताप्ति परिसर, ट्रेजर फेंटेसी के पास लगाए गए आवास मेले का 10 अक्टूबर को आखिरी दिन है। तीन दिनी मेले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों ने बुकिंग कराई है।
.
अपर कमिश्नर नरेंद्रनाथ पाण्डे ने बताया कि दो दिन में 800 से ज्यादा लोगों ने आवास मेला विजिट किया। इसमें सौ से ज्यादा नागरिकों ने फ्लैट की बुकिंग कराई। रश्मि पति धीरज शर्मा की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा होने के कारण लोन मंजूर नहीं हुआ। इस पर उन्होंने फ्लैट की पूरी 7 लाख रुपए की राशि जमा कराई । अन्य ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है, वे भी इस किफायती रेट पर अपना घर खरीद सकते हैं। इसमें रजिस्ट्री भी फ्री है।
ृ
Source link