मध्यप्रदेश
दो पलटी खाकर सड़क के नीचे झाड़ियों में गिरी, ड्राइवर को आई हल्की चोट | Fell in the bushes under the road after overturning, the driver got minor injuries

राजगढ़8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ के खिलचीपुर में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दो पलटी खाकर सड़क के नीचे झाड़ियों में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो का ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
सुबह सवा 10 बजे खिलचीपुर थाने की और से इमली स्टैंड की तरफ एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जा रही थी। सरकारी उत्कृट स्कूल के ब्रेकर पर स्कॉर्पियो उछली और अनियंत्रित हो गई। गाड़ी दो पलटी खाते हुए सड़क से नीचे झाड़ियों में जा गिरी। घटना में गाड़ी दौड़ा रहा ड्राइवर बाल-बाल बच गया। वाहन पलटने की आवाज को सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन किसी पूर्व सरपंच का है। ड्राइवर गाड़ी लेकर कहीं जा रहा था।

खबरें और भी हैं…
Source link