An approach road will be built in Amoda surrounded by backwaters | बैकवाटर से घिरे अमोदा में बनेगी एप्रोच सड़क: कलेक्टर ने NHDC से मांगी रिपोर्ट; फिलहाल नाव की व्यवस्था कराई – Khandwa News

अमोदा गांव का पहुंच मार्ग इंदिरा सागर के बैकवाटर में डूब गया है।
बारिश और ऊपरी इलाकों से लगातार पानी की आवक के चलते इंदिरा सागर बांध पूरी क्षमता के साथ भरा गया है। यहीं कारण है कि बैकवाटर से सटे गांवों तक पानी पहुंच गया है। पुनासा के पास अमोदा गांव में चारों तरफ पानी है। सड़क भी पानी में डूब गई है।
.
हालात ऐसे है कि, वहां के लोग देशी जुगाड़ यानी ट्यूब पर खटिया बांधकर पानी के बीच रास्ता पार कर रहे है। ज्यादा मुसीबत बीमार लोग और गर्भवती महिलाओं के लिए हो गई है। ट्यूब खटिया पर बांधकर बीमार व्यक्ति को पानी में डूबी सड़क पार कराते एक वीडियो भी सामने आया है।
इस पर खंडवा कलेक्टर अनूपसिंह ने संज्ञान लिया और पुनासा एसडीएम सहित एनएचडीसी के अफसरों को गांव भेजा। अफसरों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और कलेक्टर को अवगत कराया।
नाव की व्यवस्था कराई, नई एप्रोच के लिए रिपोर्ट मांगी है
कलेक्टर अनूपसिंह का कहना है कि, बांगरदा ग्राम पंचायत के अमोदा गांव के बारे में जानकारी मिली है कि वहां इंदिरा सागर बैकवाटर का पानी भर गया है। अधिकारियों की टीम बनाकर गांव भेजी थी। ग्रामीणों के सहूलियत के लिए एनएचडीसी व आरएंडआर के माध्यम से हर बार की तरह नाव की व्यवस्था करवा दी है।
एप्रोच को लेकर रिपोर्ट मांगी है कि वाटर लेवल के हिसाब से वह किस स्तर की है। अन्यथा एप्रोच को वाटर लेवल के हिसाब से सममर्ज किया जाएगा। प्रशासन पूरी तरह ग्रामीणों के संपर्क में है। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। बुधवार तक गांव में नाव पहुंच जाएगी।
Source link