When the police arrived the thieves ran away | पुलिस पहुंची तो भागे चोर: हनुमान मंदिर में कर रहे थे ताला तोड़ने का प्रयास, पुलिस देखते ही भागे – Gwalior News

मंदिर में चोरी के बाद सामान छोड़कर भागे चोर
ग्वालियर में चोरों ने अब हनुमान मंदिर निशाने पर ले लिए है। गुना में टेकरी मंदिर से लाखों के जेवर उड़ाने के बाद भितरवार में हनुमान मंदिर की दानपेटी साफ करने के बाद चोर बीती रात करीब दो बजे पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पर पहु
.
चोर गिरोह ने मंदिर के ताले तोड़ना शुरू कर दिया। चोर वारदात में सफल होते उससे पहले यहां से पुलिस मोबाइल निकली तो चोर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ से निकल गए, लेकिन वारदात टल गई।
टीआई पुरानी छावनी विनय सिंह तोमर ने बताया कि बीती रात एसआई संतराम राठौर पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे और गश्त करते हुए स्टोन पार्क स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पहुंचे तो कुछ संदेही दिखे जो मंदिर के गेट के पास खड़े थे। पुलिस को देखते ही युवक वहां से जाने लगे। मंदिर के पास पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि वह चोर थे और मंदिर का आधा ताला काट दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने आवाज लगाई तो युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चोर गलियों के रास्ते भाग निकले।
CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस चोरों के भागने के रास्ते अब इस रास्ते पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। अगर समय रहते पुलिस मंदिर के पास नहीं पहुंचती तो चोर वारदात में सफल हो जाते।
Source link