मध्यप्रदेश

Mp News:प्रधानमंत्री के खिलाफ इंदौर के कार्टूनिस्ट ने की टिप्पणी, पुलिस ने किया केस दर्ज – Cartoonist Of Indore Commented Against The Prime Minister, Police Registered A Case


File photo
– फोटो : SOCIAL MEDIA

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक कार्टूनिस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने भाजपा नेताओं की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। कार्टूनिस्ट ने प्रधानमंत्री की मां के निधन को लेकर टिप्पणी की थी। इसी काटूर्निस्ट पर बाबा रामदेव ने भी केस दर्ज कराया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन के बाद इंदौर में रहने वाले कार्टूनिस्ट हेंमत मालवीय ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कमेंट किया था। इसकी जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा को लगी तो उन्होंने पुलिस अफसरों के समक्ष अपनी आपति्त दर्ज कराई। इसके बाद वे संयोगितागंज थाने पहुंचे।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वे भाजपा कार्यालय में बैठे थे। तभी कुछ कार्यकर्ता वहां आए और उन्होंने हेंमत द्वारा प्रधानमंत्री की माता को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी का जिक्र किया। देश के संवैधानिक पद पर बैैठे व्यकि्त और उसके परिवार को लेकर गई टिप्पणी से कई कार्यकर्ता नाराज है। इसके बाद संयोगितागंज पुलिस ने धारा-188 के तहत सुदामा नगर निवासी हेंमत मालवीय पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिश्रा ने कहा कि हेंमत पहले भी कई बार भाजपा से जुड़े नेता, हिन्दू धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपति्तजनक बातें र कार्टून पोस्ट करते है। उसके खिलाफ पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने हेंमत को गिरफ्तार नहीं किया है।

बाबा रामदेव के खिलाफ भी टिप्पणी

हेंमत ने पठान फिल्म के बेशर्म रंग से जुड़े गाने को लेकर भी बाबा रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्टून बनाया था। इसके अलावा बाबा रामदेव का एक फोटो भी उन्होंने पोस्ट किया था। इस मामले में भी हेंमत केे खिलाफ बाबा रामदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक कार्टूनिस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने भाजपा नेताओं की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। कार्टूनिस्ट ने प्रधानमंत्री की मां के निधन को लेकर टिप्पणी की थी। इसी काटूर्निस्ट पर बाबा रामदेव ने भी केस दर्ज कराया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन के बाद इंदौर में रहने वाले कार्टूनिस्ट हेंमत मालवीय ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कमेंट किया था। इसकी जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा को लगी तो उन्होंने पुलिस अफसरों के समक्ष अपनी आपति्त दर्ज कराई। इसके बाद वे संयोगितागंज थाने पहुंचे।


उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वे भाजपा कार्यालय में बैठे थे। तभी कुछ कार्यकर्ता वहां आए और उन्होंने हेंमत द्वारा प्रधानमंत्री की माता को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी का जिक्र किया। देश के संवैधानिक पद पर बैैठे व्यकि्त और उसके परिवार को लेकर गई टिप्पणी से कई कार्यकर्ता नाराज है। इसके बाद संयोगितागंज पुलिस ने धारा-188 के तहत सुदामा नगर निवासी हेंमत मालवीय पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिश्रा ने कहा कि हेंमत पहले भी कई बार भाजपा से जुड़े नेता, हिन्दू धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपति्तजनक बातें र कार्टून पोस्ट करते है। उसके खिलाफ पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने हेंमत को गिरफ्तार नहीं किया है।

बाबा रामदेव के खिलाफ भी टिप्पणी

हेंमत ने पठान फिल्म के बेशर्म रंग से जुड़े गाने को लेकर भी बाबा रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्टून बनाया था। इसके अलावा बाबा रामदेव का एक फोटो भी उन्होंने पोस्ट किया था। इस मामले में भी हेंमत केे खिलाफ बाबा रामदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!