अजब गजब

गजब की कारीगरी! बिना मशीन के ही तैयार करते हैं आकर्षित तंदूरी भट्टियां, घर बैठे ही हो रहा है लाखों का मुनाफा

बागपत: कहते हैं कि हुनर कभी बेकार नहीं जाता है, तभी तो हुनरमंद इंसान मिट्टी से भी सोना निकाल लेता है. ऐसा ही एक मिसाल अनूपशहर के रहने वाले ठेकेदार प्रकाश ने करके दिखाया है. शिक्षित ना होने के बावजूद घर से निकल जाने के बाद बागपत पहुंचे और परिवार के 8 सदस्यों के साथ मिलकर तंदूरी भट्टी बनाने का काम शुरू किया. आज तंदूरी भट्टी इतनी फेमस है कि कई राज्यों तक अच्छी डिमांड है और आर्डर पर तैयार की जा रही है.

तंदूरी भट्टी करते हैं तैयार
तंदूरी भट्टी हर जगह तंदूर की रोटियां बनाने के काम में आती हैं. भट्टी भी अपने आप में एक अलग ही मायने रखती है. रोटी को अच्छा पकाने के लिए भट्टी का एक अहम योगदान होता है. अगर रोटियां मिट्टी की भट्टी में पके तो उनका स्वाद ही अलग हो जाता है.

ऐसी ही भट्टीयां बागपत में बड़े पैमाने पर बनाई जा रही हैं. ठेकेदार प्रकाश अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर बेरोजगारी से ऊपर उठ आज भट्टी बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण खूब अच्छे से कर रहा है और खुशहाल जीवन जी रहा है.

मिट्टी से तैयार होती है तंदूरी भट्टी
ठेकेदार प्रकाश बताते हैं कि वह आसपास के खेतों में पहुंचकर मिट्टी की जांच खुद ही अपने हाथों से करते हैं, जिसके बाद किसान से मिट्टी का सौदा कर उसे खरीदते हैं और भट्टियां बनाने का काम शुरू करते हैं. बिना किसी मशीन के ही वह इन भट्ठियों को तैयार कर देते हैं और भट्ठियों का डिजाइन इतना आकर्षण होता है कि लोग देखने को मजबूर हो जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 11:18 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!