अजब गजब

Railway ने 50 ट्रेनें कर दी कैंसिल, इन रूट पर करने वाले थे सफर तो देखें रद्द ट्रेनों की पूरी फेहरिस्त

Photo:FILE कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है।

पश्चिम मध्य रेलवे, रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक, जबलपुर मंडल के कटनी में मुरवारा-बीना रेलखंड के बीच में पड़ने वाले दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। एबीपीलाइव की खबर के मुताबिक, इस वजह से भोपाल से जाने वाली बहुत सी ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। रेलवे ने तकरीबन 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की है।

ये ट्रेनें हो गई हैं कैंसिल

  • संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस – 30 अगस्त
  • कोटा-दानापुर एक्सप्रेस – 1, 8 सितंबर
  • दानापुर-कोटा एक्सप्रेस – 2, 9 सितंबर
  • बीना-दमोह पैसेंजर – 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
  • बीना-कटनी मेमू – 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
  • कटनी-बीना मेमू – 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
  • दमोह-बीना पैसेंजर – 26 अगस्त से 14 सितंबर तक
  • सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस – 29 अगस्त, 12 सितंबर
  • रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स – 5, 8, 10, 12 सितंबर
  • डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स  – 6, 9, 11, 13 सितंबर
  • भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस – 28 अगस्त, 11 सितंबर
  • रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स – 28 अगस्त4, 11 सितंबर
  • संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स – 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
  • हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस – 9 सितंबर
  • भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस – 5, 12 सितंबर
  • अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस – 7, 14 सितंबर
  • 6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस – 1, 8 सितंबर
  • शालीमार-भुज एक्सप्रेस – 31 अगस्त, 7 सितंबर
  • हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस – 5, 7 सितंबर
  • उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस – 24, 31 अगस्त
  •  शालीमार-उदयपुर सिटी – 1 सितंबर
  • कोलकाता-मदार जंक्शन – 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर
  • निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स – 27 अगस्त, 3 सितंबर
  • मदार जंक्शन-कोलकाता – 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
  • अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स  – 29 अगस्त, 5 सितंबर
  • जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस – 3 सितंबर
  • लालगड़-पुरी एक्सप्रेस – 8 सितंबर
  • सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स – 4, 8 सितंबर
  • निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस – 9 सितंबर
  • श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस – 11 सितंबर
  • पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस – 11 सितंबर
  • भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस  – 11 सितंबर
  • अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 12 सितंबर
  • उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस -12 सितंबर.

इस ट्रेन की टाइम-टेबल में बदलाव

जबलपुर स्टेशन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन जबलपुर से श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया है। संशोधन के अलावा बाकी टाइम-टेबल पहले की तरह रहेगी। गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान सुबह 06:00 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब प्रातः 05:25 बजे, कट्नी मुड़वारा में पहले आगमन समय 07:20 बजे अब आगमन समय 06:45 बजे, दमोह पहले आगमन समय 08:45 बजे अब आगमन समय 08:10 बजे, सागर पहले आगमन समय 09:45 बजे अब आगमन समय 09:15 बजे रहेगा। आगासोद से श्रीमाता वैष्णव देवी कट्रा तक के समय-साररणी कोई बदलाव नहीं यात्रन यथावत रहेगी। यह संशोधन 2 सितंबर 2024 से लागू होगा।

Latest Business News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!